व्यापारी मिले पुलिस उपअधीक्षक शहर से, की लापता हुए दुकानदार का सुराग लगाने की मांग

व्यापारी मिले पुलिस उपअधीक्षक शहर से, की लापता हुए दुकानदार का सुराग लगाने की मांग


अलवर। संयुक्त व्यापारी महासंघ अलवर की ओर से मंगलवार को पुलिस उपअधीक्षक शहर को ज्ञापन सौंपकर दस दिन पूर्व लापता हुए एक दुकानदार का सुराग लगाने व उसे बरामद किए जाने की मांग की।
महासंघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने पुलिस उपअधीक्षक शहर को दिए ज्ञापन में बताया है कि 20 जून को दुकानदार चमन लाल सैनी अपने घर से दुकान जाने की कहकर निकला था लेकिन दुकान पर पहुंचने के बाद उनका आज तक कहीं भी पता नहीं लगा है। चमनलाल के लापता होने पर परिवार ने पहले जितना हुआ अपने स्तर से पता किया लेकिन नहंी मिलने पर पुलिस को लिखित भी सूचना दी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। परिवारवालों को संदेह है कि कुछ लोग उन्हें कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे और परिवारजनों का यह भी कहना है कि चमनलाल का कुछ लोगो द्वारा ही षड्यंत्र पूर्वक अपहरण किया गया है। अपहरणकर्ता चमन लाल सैनी को कहां ले गए हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया। ऐस में परिवारजनां का आरोप है कि पुलिस चमनलाल का सुराग लगाने में शिथिलता बरत रही है।
अत: संयुक्त व्यापारी महासंघ की ओर से व्यापारियों ने मंगलवार को पुलिस उपअधीक्षक शहर को एक ज्ञापन सौंपा ओर जल्द से जल्द दुकानदार को बरामद किए जाने की मांग रखी। व्यापारियों ने भी आशंका जताई कि जल्द बरामद नहीं होने पर अनहोनी का भय बना हुआ है। ऐसे में पुलिस शीघ्र से शीघ्र बरामद करवाने में सहयोग प्रदान करे। इस पर पुलिस उपअधीक्षक शहर ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार को जल्द बरामद किए जाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दयानन्द गुप्ता, महामंत्री राकेश शर्मा, राजकुमार गोयल, केके खण्डेलवाल, रामलाल सैनी, दीपक अग्रवाल, घनश्याम खण्डेलवाल, हरिशंकर अरोड़ा, अजय मेठी, दिनेश जादौन आदि व्यापारी मौजूद रहे।