कलाल समाज के प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बांसवाड़ा। धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ने कलाल समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के विरोध में बांसवाड़ा जिले के सर्ववर्गीय कलाल समाज के प्रतिनिधियों ने बांसवाड़ा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन पंडित धीरेंद्र श्री कृष्ण गर्ग शास्त्री पुत्र राम कृपाल गर्ग उम्र 27 वर्ष कथावाचक बागेश्वर धाम जिला छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा जानबूझकर कलाल समाज के कुलदेवता भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का अपमान कर कथा वाचन करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड कर प्रचारित-प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़का कर हैहय कलचुरी समाज के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जानबूझकर मिथ्या कथन कहकर लोक शांति भंग किए जाने से आक्रोशित सर्ववर्गीय कलाल समाज वेगड़ा कलाल समाज के जिला संरक्षक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुख सुखलाल कलाल मेवाड़ा कलाल के जिला संरक्षक एवं अखिल भारतीय कलाल कलवार कलार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष हरीश कलाल सेनावासा मेवाड़ा कलाल समाज के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल पटेल एवं वेगड़ा कलाल के जिला अध्यक्ष हीरालाल कलाल के नेतृत्व में सैकड़ों समाज बंधुओं के साथ कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में ज्ञापन सौंपा है।
युवा मंडल के संयोजक कल्पेश कलाल जिला कार्यकारिणी के चुन्नीलाल पटेल घड़ी लोहारिया चोकला अध्यक्ष रजनीश कलाल जिला सचिव प्रदीप कलाल पंजीयन प्रभारी जितेंद्र कलाल सचिव दीपेश ओबीसी अधिकार मंच के डॉ नरेश रविंद्र पटेल पार्षद नैना देवी परतापुर शकुंतला देवी चिराग कलाल सुमित कलाल भीम शोर खेल प्रभारी अमित प्रतापपुर हितेश भीमसर हेमंत खेड़ा संदेश कलाल विकास कलाल भूपेश कलाल नीरज कलाल वेगड़ा कलाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिलाल पटेल शिवलाल जी बद्रीलाल सलमान जिला महामंत्री सोहन लाल पटेल बंसीलाल उपशाखा अध्यक्ष मणिलाल उपाध्यक्ष सूरजमल न्याय समिति के कांतिलाल विवाह कमेटी के कन्यालाल तेजपाल इकाई अध्यक्ष गिरधारीलाल सलाहकार रमेश चंद्र मणिलाल रतनलाल के साथ सैकड़ों समाज बंधुओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहां की जब तक धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं होती है या इनके द्वारा माफी नहीं मांगे जाने तक पूरे भारतवर्ष में इनके विरोध में कलाल समाज का आंदोलन जारी रहेगा।