उपचुनाव: सात सीटों पर किसका बढ़ेगा जनाधार, कल आएगा फैसला
जयपुर टाइम्स, जयपुर। राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
98 टेबल्स पर होगी 141 राउंड की मतगणना
पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 39 टेबल लगाई गई हैं, जबकि ईवीएम की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। झुंझुनू और सलूम्बर में 22-22 राउंड, रामगढ़ में 21, देवली-उनियारा और खींवसर में 20-20 राउंड, तथा दौसा और चौरासी में 18-18 राउंड की मतगणना होगी।
चाक-चौबंद सुरक्षा और पारदर्शी व्यवस्था
मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सीसीटीवी और 360-डिग्री वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी। उम्मीदवार और उनके एजेंट लाइव कवरेज देख सकेंगे। बिना अनुमति के मतगणना कक्ष में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
लाइव ट्रेंड्स और नतीजे
मतगणना के दौरान रुझान और नतीजे आयोग की वेबसाइट, 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' और ट्रेंड-टीवी के माध्यम से देखे जा सकेंगे। मीडिया के लिए विशेष केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुगम होगी, और अंतिम परिणाम 23 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे।