मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई आयोजित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई आयोजित

खैरथल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल-तिजारा डॉ अरविंद गेट की अध्यक्षता मे खण्ड किशनगढबास में SAANS, न्यू बोर्न वीक, एसीएस, टीकाकरण पर समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तथा लेबर रूम प्रभारी की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमे डॉ हेमन्त डागर, आरसीचओ एवं डॉ राजेश यादव शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा SAANS कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चो मे निमोनिया की रोकथाम तथा न्यू बोर्न वीक मे नवजात बच्चो की देखभाल तथा टीडी टीकाकरण में 5,10,16 वर्ष के टीकाकरण की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया। विश्व मे 14 प्रतिशत मृत्यु पांच वर्ष तक के बच्चो की निमोनिया से पीडित होने की वजह से होती है अतः इसकी गंभीरता के बारे में गहनता से बताया गया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल-तिजारा ने आभा आई-डी, ईकेवाइसी, भवन रहित चिकित्सा संस्थान आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिविर, कायाकल्प, एनक्युएएस, की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक मे डॉ अरविन्द गेट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल-तिजारा, डॉ पूरणमल मीना उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ हेमन्त डागर, आरसीचओ, डॉ सतीश यादव बीसीमओ किशनगढबास, डॉ राजेश यादव शिशु रोग विशेषज्ञ सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तथा लेबर रूम प्रभारी उपस्थित हुए।