जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक आयोजित, विश्वकर्मा पेंशन योजना की बुकलेट का विमोचन

जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक आयोजित, विश्वकर्मा पेंशन योजना की बुकलेट का विमोचन

खैरथल। सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बीमा समिति (DLIC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में "सबको बीमा अभियान 2047" के तहत बीमा योजनाओं के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की बुकलेट का विमोचन भी किया।  

बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार:
जिला कलक्टर ने कहा कि बीमा योजनाओं के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने और बीमा क्लेम प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक और अन्य विभाग इस दिशा में कार्य योजना बनाकर लाभार्थियों को आसानी से बीमा राशि प्रदान करें।  

विशेष समूहों को जोड़ा जाएगा बीमा योजनाओं से  
कलक्टर ने आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और संविदाकर्मियों को ग्रुप इंश्योरेंस के माध्यम से बीमा योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने लेबर डिपार्टमेंट को विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूरों को जागरूक कर बीमा योजनाओं से जोड़ने और समाज कल्याण अधिकारी को पेंशनर्स को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा।  

उपस्थित अधिकारी:  
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, राज्य बीमा विभाग की उप निदेशक सुरभि कुमारी चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, एलडीएम अनुपम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता और एलआईसी व अन्य बीमा कंपनियों के शाखा प्रबंधक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।  

इस बैठक से सबको बीमा अभियान को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने और आमजन को अधिकतम लाभ देने की उम्मीद है।