सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया नेकी कि दीवार का उद्घाटन

सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया नेकी कि दीवार का उद्घाटन


अलवर। भाजयुमो अलवर के द्वारा राजस्थान सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर बिजली घर सर्किल पर नेकी कि दीवार का उद्घाटन कर मनायी खुशी।
युवा नेता रजनीश जैमन ने बताया कि जरुरत मंद की पूर्ति के लिए तथा ज्यादा से अधिक होने पर उनके लिए भाजयुमो द्वारा नेकी कि दीवार का उद्घाटन युवाओं के द्वारा किया गया। जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन को मिले। इस मौके जितेन्द्र राठौड़ संयोजक किसान मोर्चा, पार्षद लोचन यादव, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सोनू जयसवाल, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रविराज सिंह, यश शर्मा, मंयक, चिराग, भूपेंद्र राठौड़, दक्ष पंडित, हिमांशु शर्मा, धर्मवीर जाटव, नितिन चौधरी आदि युवा उपस्थित थे।