सूने घरो में लगातार चोरी करने वाली गैंग दबोची  गैंग ने अलवर शहर की कबूली करीब दर्जनभर चोरी की वारदातें 

सूने घरो में लगातार चोरी करने वाली गैंग दबोची  गैंग ने अलवर शहर की कबूली करीब दर्जनभर चोरी की वारदातें 

पुलिस थाना अरावली विहार


अलवर। तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार अलवर शहर में रात्री को सूने मकानो में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये सुरेश कुमार खींची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर, अमित सिंह वृताधिकारी वृत ग्रामीण के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में जहीर अब्बास पु० नि० पुलिस थाना अरावली विहार व डीएसटी टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा कार्यवाही 
गठित टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में रहते हुये घटना स्थल के आस-पास एवं सम्भावित मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये गये व सूने मकानो में चोरी करने वाले पूर्व में चालानशुदा बदमाश का डाटा तैयार कर उनके सम्बन्ध में आसूचना संकलित की गई एवं मुखबिर मामूर किये गये। कानि0 विजय द्वारा चैक किये गये सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस पर प्राप्त आसूचना एवं कानि0 संजय सिंह द्वारा तकनीकीक विश्लेषण से प्राप्त इनपुट के आधार पर कुछ बदमाशान को चिन्हित किया गया। साथ ही साइक्लोन सैल से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई। संकलित चोरों के डाटा में से कुछ बदमाशान को चिन्हित कर टीम द्वारा उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। टीम द्वारा अलवर जिले सहित दौसा, करौली, जयपुर में अपने सम्पर्क सूत्र तैयार किये गये व उनसे सम्पर्क किया गया। इसी दौरान दिनांक 27.01.2023 को गठित टीम को ज्ञात हुआ कि अलवर शहर में सूने मकानो में चोरी करने वाली गैंग जयपुर के मानसरोवर कॉलोनी में है जिस पर टीम तत्काल रवाना होकर जयपुर के मान सरोवर कॉलोनी पंहुची। जहां टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर बदमाशान को तलाश किया गया तो ज्ञात हुआ कि बदमाशान का मूवमेन्ट दौसा की तरफ है। जिस पर जयपुर से रवाना होकर जिला दौसा के सिकन्दरा टोल टैक्स के पास से गैंग के दो सदस्यों को स्वीफ्ट डिजायर कार सहित दबोच लिया। जो अलवर शहर में नकबजनी की वारदात करने जा रहे थे। उसके बाद गैंग के तीसरे साथी विकेश उर्फ विक्की उर्फ मौसम निवासी कालाकुआं अलवर को भी दबोच लिया गया।
तत्पश्चात पूंछताछ के आधार पर चोरी के गहने व अन्य सामग्री सस्ते दामो में खरीदने के आरोप में लोकेश मीणा को मथुरा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चुराये गये सोने के गहने व लैपटोप मय ऐसेसीरीज व अन्य सामान बरामद किया गया।
आरोपीगण द्वारा वारदात करने से पूर्व मकानों की की गई रैकी के उपयोग में ली गई मोटर साईकिल विकेश उर्फ विक्की उर्फ मौसम के कब्जे से बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपी
विकास उर्फ विक्की उर्फ काजला पुत्र शिवचरण जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी बड़ापुरा पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली ।
सुरेंद्र मीणा पुत्र रामखिलाड़ी जाति मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी संकरवारा थाना टोडाभीम जिला करौली।
विकेश उर्फ विक्की उर्फ मौसम पुत्र रामस्वरूप जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी देवयानी हॉस्पिटल के पास, कालाकुआं अलवर पुलिस थाना अरावली विहार अलवर। लोकेश मीणा पुत्र कैलाराम जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी मेहन्दीपुर बालाजी पुलिस थाना टोडाभीम जिला करौली।