तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा ली एवं बैनर पर हस्ताक्षर अभियान किया आयोजित 

तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा ली एवं बैनर पर हस्ताक्षर अभियान किया आयोजित 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में 02 जनवरी, 2023 से शुरू किये गये 40 दिवसीय "टौबेको फी अलवर" अभियान को लेकर मानव शरीर पर तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आमजन में जानकारी एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीराम शर्मा एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेश बैरवा के मार्गदर्शन में दिनांक 31 जनवरी, 2023 को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा सायं 5.00 बजे नगली सर्किल पर ली गई। साथ ही नर्सिंग के छात्र-छात्राओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जीवन में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने की प्रतिज्ञा बैनर पर हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा तम्बाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के संबंध में हस्तलिखित पोस्टर, तख्तियां लेकर मानव श्रंखला के माध्यम से आमजन को संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. मोहसिन खान, अनिल सुरेला, राजपाल यादव, डूंगाराम भौवाल, अभिषेक शर्मा, कपिल खैरिया, तरूण गौतम, श्रीकांत शर्मा, आसिन खान, अंकित कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।