सेवा योजना शिविर स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
खैरथल। कस्बे के गीता देवी डिग्री महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर गोद ली गई बस्ती नांगल मौजिया में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा घर - घर गूंजे एक ही नारा, साक्षर होगा अलवर सारा, जल बचाओ कल बचाओ, देश को आगे बढ़ाना है तो नारी को सशक्त बनाना है। स्वच्छता अपनाओ, कोरोना को जड़ से मिटाओ, जन जन की यही पुकार वोट डाले अबकी बार आदि नारे लगाए एवं स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत महाविद्यालय व गोद लिए गए ग्राम के अंबेडकर भवन में श्रमदान तथा मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी हेम सिंह द्वारा षष्ठम दिवस की रूपरेखा प्रस्तुत की।