2024 का उत्तरायण नहीं देख पाएगी राजस्थान की कांग्रेस सरकार- सांसद योगी

2024 का उत्तरायण नहीं देख पाएगी राजस्थान की कांग्रेस सरकार- सांसद योगी


- सांसद कार्यालय पर हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम
अलवर। शहर स्थित सांसद कार्यालय पर रविवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे आम जनों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान सक्रांति उत्तरायण महापर्व की उनके द्वारा सभी जिले वासियों  को शुभकामनाएं प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गरीब जरूरतमंद किसानों की जमीनों व मंदिर माफी की जमीनों पर अवैध कब्जे, पानी की समस्या, भ्रष्टाचार , झूठे मुकदमे जैसे अनेक मुद्दे उनके सामने जन सुनवाई के दौरान आमजन द्वारा रखे गए, जिसके संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों  को फोन के माध्यम से यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार का यह अंतिम शासन काल चल रहा है। दीन -हीन, परेशान जनता का श्राप राजस्थान सरकार के शासन का अंत सुनिश्चित करेगा और 2024 का उत्तरायण राजस्थान कांग्रेस सरकार नहीं देख पाएगी। उन्होंने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोट के माध्यम से सरकार को उसकी जन विरोधी नीतियों का करारा जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि तेज सर्दी में भी जनता सड़कों पर पानी के लिए भटक रही है, परेशान और आहत जनता का समाधान सरकार करने में कांग्रेस सरकार  पिछले 4 साल में पूर्णत: विफल रही है। वहीं आमजन को पानी पिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई ,केंद्र सरकार की बेहद महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना में भी बड़े घोटाले सभी के सामने है, पानी पिलाना धर्म का कार्य है लेकिन जनता के मुंह से पानी छीन कर जो अधर्म का कार्य राजस्थान कांग्रेस सरकार ने किया है वह किसी से छुपा नहीं है।
इस संबंध में उनके द्वारा ईडी को पत्र लिखा गया है, जल्द ही जांच होगी और सरकार का सच सभी के सामने आएगा।