आईएमए अलवर को हर जरुरी मदद मुहैया कराई जाएगी -राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

आईएमए अलवर को हर जरुरी मदद मुहैया कराई जाएगी -राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

अलवर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2023-25 का शपथ ग्रहण समारोह 28 अप्रैल शुक्रवार की रात 8 बजे आईएमए हॉल में आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ. आनंद प्रकाश, समारोह की अध्यक्षता राजस्थान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमएन थरेजा ने की। डॉ. एससी मित्तल ने आईएमई अलवर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह चौधरी ने सचिव पद, डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद की तथा सभी एग्जीक्यूटिव कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने -अपने पदों की शपथ ली।                                                                                            
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल आईएमए अलवर के 50 वर्ष के इतिहास में पहली बार अलवर पधारे। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल का हनुमान चौराहे पर प्रात: उनका 15 किलो की पुष्पमाला व साफा पहनाकर, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एससी मित्तल, सचिव डॉ. विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय पाल यादव, पूर्व सचिव डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. सतपाल यादव, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. कुमुद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स मौजूद रहे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल मित्तल हॉस्पिटल के सामने पधारे। जहाँ मित्तल हॉस्पिटल एवं आसपास के हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों, स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सोलंकी हॉस्पिटल के डॉ. जीएस सोलंकी व उनके स्टाफ ने तथा इसके बाद थरेजा हॉस्पिटल के डॉ. एमएन  थरेजा व उनके स्टाफ  द्वारा भी स्वागत किया।
वहीं दोपहर एक बजे डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने होटल इन्द्रलोक क्लासिक में मीडिया के साथ विभिन्न विषयों पर वार्ता की। जिसमें उन्होंने नेशनल लेवल, राजस्थान लेवल व अलवर लेवल पर आईएमए में होने वाले कार्यों एवं आगामी वर्ष में होने वाले कार्यो की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. शरद कुमार अग्रवाल, डॉ. आनंद प्रकाश ने शाम को सिलीसेढ़ झील का भ्रमण भी किया और अलवर की भौगोलिक सुन्दरता की भूरी भूरी प्रशंसा की। शाम साढ़े 7 बजे जय कृष्णा क्लब में भी डॉ. अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलवर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने आईएमए के नेशनल हेडक्वार्टर की ओर से, आईएमए अलवर को हर जरुरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। आईएम के नवीनीकृत भवन का निरीक्षण भी किया तथा डॉ. एस सी मित्तल एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्रशंसा की। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. एससी मित्तल के चै बर का फीता काटकर उदघाटन किया।
एसोसिएशन अलवर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजयपाल ने बताया कि इस अवसर पर उनके कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। समारोह का संचालन डॉ. कुमुद गुप्ता और डॉ. प्रवीण गुप्ता ने किया।