जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से ली जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
अलवर । जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया बजट घोषणाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन के सभी प्रकरणों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध रूप में करे इसके लिए विभागीय अधिकारी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी आपसी सामन्जस्य स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में 158 आंगनबाडी केंद्रों को नन्दघर के रूप में विकसित कराया जा चुका है तथा शेष रही आंगनबाडियों को भी चिन्हित कर जनसहयोग एवं सरकारी योजनाओं के माध्यम नन्दघर के रूप में विकसित कराकर चाइल्ड फ्रेंडली बनावे तथा उन्हें आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जावे। इस कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी, सीडीपीईओ एवं उप निदेशक आईसीडीएस समन्वित प्रयास करें।
उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं खनिज अभियन्ता को निर्देश दिये कि जिले में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण नहीं होवे, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने आरटीओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लायें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह प्रथम एवं द्वितीय गुरुवार को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर ही समयबद्ध रूप में निस्तारण करें ताकि फरियादियों को राहत मिल सके तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई में आना नहीं पडे ।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में संचालित रास्ता खोलों अभियान के तहत राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज वर्षों से बंद पड़े रास्तों को चिन्हित कर खुलवाया जावे ताकि काश्तकारों एवं किसानों को आवागमन में सहूलियत हो सके। इस कार्य में जनप्रतिनिधि एवं आमजन का सहयोग लेकर प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय इन्द्रजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, सीडीपीओ पूनम गोयल, एडीपीसी समसा मनोज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी, उपखण्ड अधिकारी मालाखेडा धीरेन्द्र सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुडे।