आज हमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है -मंत्री जूली

आज हमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है -मंत्री जूली


- हरसाणा में डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अ बेडकर ने देश को एक नई दिशा देने का जो अहम कार्य किया, उसकी बदौलत ही आज भारत का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछडे, दलित, जरूरतमंदों एवं सर्व समाज के उत्थान के लिए डॉ. अ बेडकर के द्वारा किए गए प्रयासों का ही नतीजा है कि आजादी से अब तक हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मंत्री शुक्रवार को हरसाणा में डॉ. अ बेडकर प्रतिमा अनावरण समारेाह में उपस्थित विशाल जनसमूह को स बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज हमें डॉ. भीमराव अ बेडकर के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर अ बेडकर सामुदायिक भवन निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की। मंत्री जूली ने मूर्ति अनावरण स्थल पर जीवनधारा ब्लड बैंक की ओर  आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तिए गर्भवती महिलाओं व डेंगू रोगियों के जीवन को रक्तदान के माध्यम से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में धीरे.धीरे रक्तदान को लेकर जागृति आ रही है।
वाटर कूलर का किया उद्घाटन: मंत्री ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव भडकोल में गांव के हरबक्श बैरवा की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्र कांति प्रसाद बैरवा की ओर से लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्मियों में वाटर कूलर के लगने से राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर विधायक जौहरीलाल मीना, प्रधान दौलतराम जाटव, वीरवती, मीरा मांगी लाल मीना, उपप्रधान महेश सैनी, प्रधान प्रतिनिधि जाकिर खान, पूर्व प्रधान शीला मीना, राकेश बैरवा, राहुल मीना, कैलाश, सूरजमल कर्दम, नितिन धाकड, कवि सदाराम, इकबाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।