अब कॉलेज स्तरीय शिक्षा भी फ्री
- चिकानी स्थित लॉडर्स ग्रुप की एक बड़ी पहल
अलवर। शहर के समीपवर्ती ग्राम में चिकानी स्थित लॉडर्स ग्रुप ने एक बड़ी पहल करते हुए गरीब परिवारों के 347 बच्चों को सीबीएससी पैटर्न पर फ्री एजुकेशन देने के लिए एडमिशन लिए हैं। पिछले 2 सालों में ही बच्चों की संख्या भी दोगुना से अधिक हो गई है। जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता ओर खुशी आ गई है। यही नहीं अब लॉडर्स ग्रुप ने 12वीं कक्षा से आगे कॉलेज एजुकेशन भी फ्री देने की घोषणा की है।
ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने शुक्रवार को पत्रकारोंं से बात करते हुए बताया कि इस सत्र से उनकी लॉडर्स यूनिवर्सिटी में बीए, बीएससी, बीकॉम में फ्री एडमिशन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले साल 200 स्टूडेंट्स को फ्री एडमिशन मिलेंगे। फिलहाल 30 अप्रैल तक एडमिशन लेने का प्लान बना है। जरूरत पड़ी तो तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। इससे पहले स्कूल में 347 एडमिशन हो चुके हैं। जहां बच्चों को पहली से 12वीं कक्षा तक रहना, खाना, ड्रेस, किताब, खेलना सब फ्री मिलेगा। एक बार अभिभावक को एडमिशन कराना है। उसके बाद पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होगी।
केवल गरीब परिवारों के बच्चों को ही एडमिशन: ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने बताया कि केवल जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को ही एडमिशन मिलेगा। सबसे पहले अनाथ, फिर सिंगल परेंट्स, उसके बाद बीपीएल परिवारों के बच्चों को अहमियता दी जाएगी। स्कूल में इस साल के एडमिशन पूरे हो गए हैं। अब अगले साल प्रवेश दिए जाएंगे लेकिन अब कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
एक लाख बच्चों को पढ़ाने का लक्ष्य:
ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान ने कहा कि उनका मकसद है कि एक लाख बच्चों को फ्री पढ़ाने का। अलवर के बाहर के बच्चों को भी जरूरत के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा। यह सब वे अपने प्रयासों से कर रहे हैं। इसमें सरकार को कोई योगदान नहीं है। ऐसे में उन्हे खुशी मिलती है तो उन बच्चों को भी खुशी मिलती है जो अपनी किसी भी मजबूरी के चलते स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। खुद के ग्रुप से होने वाली आय का पैसा गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जाता है।