भारत विकास परिषद का रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ महिला प्रशिक्षण शिविर

भारत विकास परिषद का रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ महिला प्रशिक्षण शिविर


अलवर। भारत विकास परिषद अलवर द्वारा स्थानीय ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किए गए 12 दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रशिक्षण ले रही महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ।
समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल ने परिषद द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि महिलाओं और बालिकाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा अवसर तो मिलता ही है साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय का सही सदुपयोग भी होता है। समारोह की विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रेनू मिश्रा रही। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ ज्योति सिन्हा द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगीत वंदेमातरम गायन से किया गया। अध्यक्ष दिलीप गोयल ने भी सभी का स्वागत किया। प्रमुख आशा मित्तल ने प्रशिक्षण शिविर की सभी जानकारियां दी।
 शिविर में नृत्य , मेहंदी ,आर्ट एंड क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस, इंग्लिश स्पीकिंग, सिलाई कढ़ाई, कैलीग्राफी , ढोलक की विधाओं का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों के द्वारा दिलवाया गया और प्राणिक हीलिंग की सुविधा की भी व्यवस्था की गई।
मीडिया प्रमुख गिरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सहभागिता कर रही सभी महिलाओं और बालिकाओं के हीमोग्लोबिन एवं कैल्शियम की रक्त जांच डॉ लाल पैथ लैब के सहयोग से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। सचिव हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि शिविर में लगभग 450 महिलाओं और बालिकाओं की उत्साहजनक सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराधा चौहान एवं मधु गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में रीजन संरक्षक डॉ के के गुप्ता , नेशनल प्रोजेक्ट संपर्क के वाइस चेयरमैन अशोक मित्तल, पूर्व प्रांतीय संरक्षक डॉ कुमकुम कपूर , प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख प्रदीप गोयल ट्रस्ट अध्यक्ष जिनेंद्र जैन, ट्रस्ट सचिव च्यवन भार्गव सहित शाखा के अनेक महिला एवं पुरुष सदस्यो मौजूद रहे।