बारां जिले में आंगनबाड़ी विकास की धीमी प्रगति पर निदेशक ने जताया असंतोष

जयपुर, 08 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक (आईसीडीएस) श्री ओपी बुनकर ने बारां जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम केंद्रों के रूप में विकसित करने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण वाटिकाओं, डिस्टेंपर, बाला पेंटिंग, आरओ एवं एलईडी जैसे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
राज्य के बारां, करौली और धौलपुर जिलों में संचालित 213 आंगनबाड़ियों की प्रगति की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। निदेशक ने करौली और धौलपुर की प्रगति पर संतोष जताया, जबकि बारां की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।
बारां के उपनिदेशक ने बताया कि डिस्टेंपर व पेंटिंग कार्यों में निविदा दर 50% होने के कारण आधी राशि शेष रह गई है। इस पर निदेशक ने निर्देश दिए कि जो राशि 8 अप्रैल 2025 तक उपयोग नहीं हो सकी, उसे आगामी 15 दिनों में अन्य आवश्यक कार्यों पर प्रयोग कर लिया जाए, ताकि भारत सरकार से मिलने वाली आगामी वित्तीय सहायता प्रभावित न हो।