जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार विद्यालय जय तुलसी विद्या पुरस्कार से सम्मानित
जयपुर टाइम्स
चूरू। श्री जैन विश्व भारती, लाडनूं की ओर से संचालित व चौथमल कन्हैयालाल सेठिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रायोजित जय तुलसी विद्या पुरस्कार जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लुंकड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चांदरतन दुगड़, उपाध्यक्ष जयंतीलाल सुराणा, मंत्री सलिल लोढा, चतुर्मास समिति अध्यक्ष मदनलाल तातेड़ एवं ट्रस्ट के प्रतिनिधि सेठिया परिवार, छापर सूरत की ओर से आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में मुम्बई में चातुर्मास प्रवास के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी बाल विहार विद्यालय, चूरू को दिया गया। पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न एवं 2 लाख रूपये का चैक विद्यालय को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार विद्यालय को जीवन विज्ञान एवं मूल्यपरक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों एवं गतिविधियों को संपादित करने के लिए दिया गया है। विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में पुरस्कार लेने के लिए श्री जैन श्वेताम्बर सेवा फाउडेशन के न्यासी अशोक पारख एवं उनकी धर्म पत्नि सरोज पारख, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ एवं लेखाकार सुरेश शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया। प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने श्री जैन विश्व भारती, लाडनूं का आभार प्रकट करते हुए बताया कि विद्यालय संचालक ट्रस्ट के मुख्य न्यासी रतनलाल पारख, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा, सचिव आनन्द बालाण एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्यों की ओर से तन, मन एवं धन से दिए सहयोग, कार्मिकों की निरन्तर मेहनत एवं अभिभावकों के विश्वास एवं सहयोग से विद्यालय ने यह मुकाम प्राप्त किया है।