ओपीएस पर हम कायम, किसी भी हाल में वापिस नहीं लेंगे

सीएम गहलोत बोले कि प्रदेश के कर्मचारियों का भविष्य देखते हुए हमने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है। नीति आयोग और खुद पीएम मोदी इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी हमने इस योजना को प्रदेश में लागू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में सोशल सिक्योरिटी लागू होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी से मैं इसे लागू करने की मांग करता हूं। विदेशों में भी लोगों सोशल सिक्योरिटी के तहत रुपये दिए जाते हैं। देश में अगर ऐसी योजना लागू होती है तो आधा खर्च राज्य उठाए और आधा केंद्र, इससे बुजुर्ग लोग आसानी से अपना जीवन जी सकते हैं।