लंबे बालों की वजह से ताने मारते थे लोग, अब बधाईयां दे रहे : अंश वालिया
मिस्टर राजस्थान 2023 सीजन 2 के विनर अंश वालिया ने मीडिया से बातचीत की
हाल ही में राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित ट्रेड फेयर रिसोर्ट (Trade Fair Resort) में इन्फिनिटी टेकओवर्स (Infinity Takeovers) की ओर से रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान की थीम पर मेल कैटेगरी के पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2023 (Mr. Rajasthan 2023) सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।
राजस्थान के ग्रामीण अंचल के रहने वाले अंश वालिया ने मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताब जीतकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे मेहनत, लगन और परिवार का सहयोग बताया।
अंश मूलतः हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं और वर्तमान में जयपुर में रहकर पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जयपुर आकर मिस्टर राजस्थान के बारे में पता चला। जब उन्होंने इस बारे में अपने घर वालों को बताया तो पहले तो उन्होंने मना कर दिया। लेकिन अंश ने हिम्मत नहीं हारी और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
अंश ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्हें लंबे बालों की वजह से ताने भी मिले। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अंत में उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली।
अंश ने कहा कि मिस्टर राजस्थान जीतना किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जो लोग उन्हें ताने मारते थे, अब वही उन्हें बधाई दे रहे हैं।
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस मेल पेजेंट को आयोजित करवाने का उद्देश्य राजस्थान के रिच हेरिटेज कल्चर और टूरिज्म को प्रमोट करना है. पेजेंट के विनर्स को प्रिंट शूट्स, रनवे शोज, वेबसीरीज और म्यूजिक वीडियो एल्बम में मौका दिया जाएगा.
अंश ने कहा कि वह रोहित खंडेलवाल को अपना रोल मॉडल मानते हैं। वह आगे जाकर एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
अंश वालिया की सफलता से पूरे राजस्थान में युवाओं में एक नई प्रेरणा का संचार हुआ है। उन्होंने दिखाया है कि अगर किसी के पास सपने हैं तो उसे उन सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।