अक्टूबर-सितम्बर में रिकॉर्ड घरेलू बिजली कनेक्शन जारी, लंबित पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण

अक्टूबर-सितम्बर में रिकॉर्ड घरेलू बिजली कनेक्शन जारी, लंबित पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण

जयपुर, 8 नवम्बर। जयपुर डिस्कॉम के दिशा-निर्देशों और सतत मॉनीटरिंग के कारण नए बिजली कनेक्शन जारी करने में तेजी आई है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर और सितम्बर में 56,190 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं। डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक,  आरती डोगरा ने बताया कि अक्टूबर में सभी 20 सर्किलों में 29,630 और सितम्बर में 26,560 कनेक्शन जारी किए गए, जबकि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में ही 3,070 कनेक्शन दिए गए हैं।

इस वर्ष अप्रैल से 7 नवम्बर तक 1,48,399 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। जयपुर सिटी और जिला सर्किल में अक्टूबर में 11,437 कनेक्शन दिए गए, जबकि अलवर, बारां, भरतपुर, भिवाड़ी, दौसा, और अन्य सर्किलों में भी बड़ी संख्या में कनेक्शन जारी हुए।

डिस्कॉम में एनसीएमएस पोर्टल के माध्यम से कनेक्शन संबंधी लंबित पत्रावलियों की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके जरिए सब-डिवीजन स्तर पर लंबित मामलों की ट्रैकिंग और शीघ्र निस्तारण संभव हो पाया है। अधिशासी अभियंताओं और फील्ड कार्मिकों को नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कनेक्शन प्रक्रिया में देरी न हो और आवेदन बिना किसी बाधा के तेजी से निपटाए जा सकें।