मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में माइनिंग सेक्टर में 63,463 करोड़ के निवेश, राजस्थान के औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
जयपुर, 8 नवम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के राइजिंग राजस्थान प्री-समिट में 63,463 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू हस्ताक्षरित और आदान-प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माइनिंग सेक्टर को राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए अहम बताते हुए निवेशकों से 9-11 दिसंबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान के खनिज संसाधनों जैसे सोना, चांदी, जिंक और यूरेनियम में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी जापान और कोरिया यात्रा के दौरान कई कंपनियों ने राज्य में निवेश के प्रति रुचि दिखाई है। प्रमुख शासन सचिव माइंस, टी. रविकान्त ने जानकारी दी कि माइनिंग सेक्टर में अब तक 1,41,184 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं, जिसमें आज हुए 63,463 करोड़ रुपये के एमओयू शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने नई खनिज नीति के तहत खनिज खोज, पारदर्शी निवेश प्रक्रिया, और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में आईआईटी मद्रास और इंडियन ऑयल के साथ शोध और कौशल विकास के लिए भी समझौते हुए हैं। शर्मा ने इस अवसर पर ‘मिनरल मार्वल्स ऑफ राजस्थान’ और ‘टाइमलैस ट्रेजर्स’ पुस्तकों का विमोचन भी किया।