विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज ने ठगे लाखों रुपए
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप का मामला स्थानीय कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस थाने के अनुसार अमरचंद पुत्र रतनलाल दादरवाल निवासी प्रगति नगर सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि नरेन्द्र सैनी पुत्र किशन लाल सैनी निवासी चौधरी चरण सिंह कॉलोनी, डूंगर रोड़ सुजानगढ़ ने मई 2024 में उसे व उसकी पत्नी को अंकित अरोड़ा के माध्यम से कनाडा भेजने और वहां पर काम लगवाने का भरोसा दिलाया। जिस पर नरेन्द्र ने काम करवाने के बदले तीन लाख रूपये अपने लिए और अंकित अरोड़ा व उसकी मां उषा किरण, पत्नी दीपश्री व बहन साक्षी अरोड़ा को नौ लाख रूपए देने पर तीन माह में कनाडा भेज कर काम लगवाने का भरोसा दिलाया तथा काम लगवाने के बदले दो-दो लाख रूपये और देने के लिए कहा। रिपोर्ट में अमरचंद ने बताया कि उसने 6 लाख 99 हजार रूपए अंकित अरोड़ा, उषा किरण, दीपश्री व साक्षी को बैंक खातों के माध्यम से और नगद दिए। दस दिन पहले उसे पता चला कि नरेन्द्र सैनी इटली भाग गया। दो दिन पहले पता चला कि अंकित अरोड़ा परिवार के साथ सुजानगढ़ से भाग गए हैं। नरेन्द्र सैनी से फोन पर बात करने पर उसने कहा कि मैं तो इटली आ गया हूं और वे लोग सुजानगढ़ से फरार हो गए हैं। नरेन्द्र ने रूपए लौटाने से इंकार करते हुए कहा कि हमने अनेक लोगों के करोड़ों रूपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।