सरदारशहर की चंद्रकला स्वामी बनीं 'स्वर शिरोमणि 2024' विजेता
जयपुर। सरदारशहर की बेटी डॉ. चंद्रकला स्वामी ने जयपुर में आयोजित *स्वर माधुरी 2024 सीजन-2* के ग्रांड फिनाले में शास्त्रीय संगीत युवा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर 'स्वर शिरोमणि 2024' का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि से चूरू जिले का गौरव बढ़ा।
जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित संगीत प्रतियोगिता में देशभर से चयनित 36 प्रतिभाओं ने शास्त्रीय, सुगत और लोक संगीत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह में जूरी सदस्य पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला, पद्मश्री एस. शाकिर अली, और मरु कोकिला सीमा मिश्रा सहित अनेक नामचीन हस्तियां उपस्थित रहीं। विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ. चंद्रकला स्वामी के सरदारशहर पहुंचने पर स्थानीय सरस्वती विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।