राजोरगढ़ में  एक दिवसीय निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच  एवं दवा वितरण शिविर में 422 मरीजों की जांच कर चिकित्सकों ने दी दवा    

राजोरगढ़ में  एक दिवसीय निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच  एवं दवा वितरण शिविर में 422 मरीजों की जांच कर चिकित्सकों ने दी दवा    

              

 कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम राजोरगढ़ में निम्स हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से सोमवार को  राजकीय विधालय परिसर में  एक दिवसीय निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच  एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया |  इस अवसर पर चिकित्सकों ने कुल 422 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके निःशुल्क परामर्श दिया व मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवा दी | शिविर का संगठन के कार्यकारी निदेशक राकेश सेंगर के साथ यमन देश से आए इब्राहिम एवं आलिया ने भी अवलोकन किया| गौरतलब है कि राजोरगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते व आमजन को राहत उपलब्ध करवाने के सौजन्य से संगठन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है | शिविर में निम्स हॉस्पिटल जयपुर से डॉक्टर पहल, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर पुनीत, डॉ कृष्णा गोपाल, डॉक्टर महर्षि,चिकित्सा प्रभारी अभिशेष रजवानिया मल्लाना, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रामकिशोर मीना, पूनम बाई, ईमरती बाई मीना, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भी अपना सहयोग प्रदान किया| इस अवसर पर पूर्व सरपंच महेश कुमार, प्रधानाचार्य मनफूल जांगिड़, व्याख्याता दीनदयाल गुर्जर आदि मौजूद रहे |