सीपीटी क्लीयर करने पर अभ्यर्थियों का अभिनंदन
जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़। स्थानीय राठी हॉस्पीटल में संचालित आर आर एकेडमी की ओर से प्रतिभावान अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक सीए राधिका राठी, सीए रोहित शर्मा ने बताया कि इस बार हेमंत राजपुरोहित, आकांक्षा गोयल, विधि अग्रवाल, शुभम पारीक, दिव्या सिंघी, संदीप तिवाड़ी ने सीपीटी क्लियर किया है, जिनका माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया।
अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ सी आर सेठिया ने कहा कि शहरों में ही नहीं बल्कि कस्बों में भी अब युवाओं के लिए नई राहें शिक्षा जगत में खुल चुकी हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए राठी हॉस्पीटल के प्रबंधक अनिल शर्मा ने कहा कि सुजानगढ़ का सौभाग्य है कि सीए फाउंडेशन के छ बच्चे एक ही जगह से पास हुए हैं। बाल भारती इंटरनल स्कूल के निदेशक नोपाराम मंडा ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, एडवोकेट रजनीकांत सोनी, दिनेश पीपलवा, पार्षद हितेश जाखड़, पार्षद विजय बटेसर, कमल तापड़िया, जगदीश सिंह ने अभ्यर्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में निकिता तोदी, प्रीति शारदा, जीशना, कोमल मूंधड़ा, कोमल शारदा ने भी मौजूद रहे। संचालन एडवोकेट नव्या राठी ने किया।