समरस सनातन यात्रा का सुजानगढ़ में भव्य स्वागत
सुजानगढ़। समरस सनातन यात्रा का बुधवार को सुजानगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का मंगल प्रवेश अशोक स्तंभ से हुआ और शहर की स्टेशन रोड से होते हुए गांधी चौक पहुंची। यात्रा का नेतृत्व फतेहपुर बुधगिरी मंडी के महंत दिनेश गिरी, गाडोदा शिव मठ के महंत महावीर जती महाराज, और अन्य संतों ने किया।
पंचायत समिति की प्रधान मनभरी देवी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, स्वर्णकार समाज और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने संतों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज ने देशभक्ति भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को भावमय बना दिया।
संत दिनेश गिरी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए जाति-पाति भुलाकर एकजुट सनातन समाज के निर्माण का आह्वान किया। कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि का चित्र दिनेश गिरी महाराज को भेंट किया गया। सनातन सेना से जुड़ने के लिए एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर अरविंद सोनी, विजय चौहान, रिछपाल बिजारणियां, मनीष दाधीच, नरेंद्र गुर्जर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संतों का अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और समरसता के संदेश को आत्मसात किया।