सुजानगढ़ में जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित, खेमचंद प्रकाश की मूर्ति लगाने की मांग  

सुजानगढ़ में जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित, खेमचंद प्रकाश की मूर्ति लगाने की मांग  

 

सुजानगढ़। यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ और झंकार-नवरतन फाउंडेशन कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राजकीय सुजानगढ़ नागरिक परिषद विद्यालय में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 105 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर, जुराब, टोपी और दस्तानों के किट्स वितरित किए गए।  

कार्यक्रम की मुख्य बातें:  
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कमला सिंघी ने की, जबकि मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने शिक्षा और संस्कारयुक्त सीखने पर जोर दिया। इस अवसर पर यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने क्लब के भावी प्रकल्पों और सांस्कृतिक गतिविधियों पर चर्चा की।  

खेमचंद प्रकाश की मूर्ति लगाने की मांग:  
गिरधर शर्मा ने प्रख्यात संगीतकार और सुजानगढ़ के गौरव पं. खेमचंद प्रकाश की अब तक मूर्ति न लगने पर खेद जताया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से इस संबंध में नगर परिषद के माध्यम से कार्रवाई की अपील की। जवाब में जयश्री दाधीच ने नगर परिषद में खेमचंद प्रकाश की मूर्ति लगाने और हर साल सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करवाने का आश्वासन दिया।  

आयोजन और सहयोग:  
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी पाठशालाओं के विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। प्राचार्य महमूद हसन ने यंग्स क्लब का आभार व्यक्त किया। अतिथियों में अजय चोरड़िया, साहित्यकार डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, प्राचार्या शीतल मिश्रा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज शर्मा ने किया।  

कार्यक्रम ने समाजसेवा और सुजानगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया।