मंत्री गजेंद्र सिंह ने किया पुस्तक गीत गंगा का विमोचन

जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजस्थान के राजस्थानी भाषा के पच्चीस प्रमुख गीतकारों एवं उनके प्रतिनिधि गीतों पर एक पुस्तक ‘राजस्थानी गीत-गंगा’ का विमोचन केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। आईआरएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार जांगिड़, सुजानगढ़ के साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा द्वारा इस पुस्तक का संपादन किया गया है। जिसमें पं. इंद्र दाधीच, भरत व्यास, कन्हैयालाल सेठिया, चंद्रसिंह बिरकाली, गजानन वर्मा, रेंवतदान चारण, रघुराज सिंह हाड़ा, शक्तिदान कविया, किशोर कल्पनाकान्त, प्रेमजी प्रेम जैसे पच्चीस महान राजस्थानी गीतकारों का परिचय एवं उनके प्रतिनिधि गीतों का संलकन किया गया है। विमोचन के अवसर पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गीत-गंगा’ पुस्तक राजस्थानी संस्कृति को सजीव करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।