रेंज आईजी ने किया डीएसपी ऑफिस का निरीक्षण

जयपुर टाइम्स
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह ने सुजानगढ़ डीएसपी ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आमजन को बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आजकल चल रहे साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में भी पुलिस काफी एक्टिव है और लोगों के साथ समझाइए करते हुए उन्हें बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। इसी के तहत स्कूलों में भी संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता है। निरीक्षण के दौरान एसपी जय यादव, एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम बोस, सदर थाना आई सुखराम चोटिया भी मौजूद रहे। वहीं आईजी ने पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले आईजी के सुजानगढ़ पहुंचने पर उन्हें पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। उसके बाद आईजी ने डीएसपी ऑफिस के भवन व अन्य दस्तावेजात का निरीक्षण किया। आईजी ने सदर थाने का भी निरीक्षण किया।