एनएचआई की गौर लापरवाही छह माह पूर्व लगी रोड लाईटे बनी शोपीस
मनोहरपुर- एनएचआई के द्वारा छह माह पूर्व लगी रोड लाईटे इन दिनों शोपीस बन रही है रोड लाईटें चालू नहीं होने की वजह से वाहन चालकों सहित आमजन को अंधेरे में ही वाहन चलाना पढ़ रहा है जिससे आमजन को हर वक्त एक्सीडेंट होने का अंदेशा बना रहता है रोड लाईटों को अभी तक शुरू नहीं की गई है जिससे वाहन चालकों सहित आम जनता को काफी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ रहा है लाईटें सुचारु नहीं होने की वज़ह से एक्सीडेंट, नशा, महिलाओं अपराधी गतिविधियां भी बड रही है