ब्लॉक सांख्यिकी विभाग की तरफ से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू

पावटा। ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में 14 राजीव गांधी युवा मित्र घर-घर संपर्क करेंगे। राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। वे वंचित पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।इसको लेकर सांख्यिकी विभाग की तरफ से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है कार्यक्रम के तहत जिले में ब्लाक बार राजीव गांधी युवा मित्र नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर सभी सरकारी विभागों को राजीव गांधी युवा मित्रों का सहयोग करने के लिए पाबंद किया गया है। राजीव गांधी युवा मित्र विकास यादव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नियुक्त कर सभी राजीव गांधी युवा मित्र अपने क्षेत्रों में लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों बारे में बताएंगे।ओर सरकारी योजनाओं से वंचित रहे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित भी करेंगे तथा उनको उन योजनाओं का लाभ दिलाने का भी प्रयास करेंगे।