फर्जी जमीन मालिक बनकर करोड़ों रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी पहले भी धोखाधडी व फर्जी दस्तावेज के 05 प्रकरण मे जा चुका है जेल

फर्जी जमीन मालिक बनकर करोड़ों रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी पहले भी धोखाधडी व फर्जी दस्तावेज के 05 प्रकरण मे जा चुका है जेल


फुलेरा( राजकुमार देवाल) फर्जी जमीन मालिक बनकर जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाला इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित से जमीन की एवज में  में 4 करोड 30 लाख रुपए वसूल कर फरार हो गए थे। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। व प्रकरण मे उप पुलिस अधिक्षक सारिका खण्डेलवाल के निर्देशन मे थानाधिकारी बाबुलाल के नेतृत्व पुलिस थाना फुलेरा की टीम गठित की गई । पुलिस ने बताया कि पीडित ने 2 फरवरी 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि संग्राम सिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपूत निवासी नानूसर विद्यालय का सिरसी रोड जयपुर व दिलीप चतुर्वेदी पुत्र मातादिन जाति ब्राह्मण निवासी प्लॉट नंबर 3 भुनेश्वरी वाटिका शेखावाटी कॉलोनी के सामने मीनावाला सिरसी रोड जयपुर ने उक्त जमीन के फर्जी मालिक बनकर पीड़ित से धोखाधड़ी करते हुए 4 करोड 30 लाख रुपये हडप कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना संभावित क्षेत्र पर दबीश दी गई । तथा आरोपी संग्राम सिंह पुत्र धन सिंह जाति राजपूत आयु 39 को जयपुर शहर से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया । वहि आरोपी के खिलाफ पूर्व मे कई थानो मे प्रकरण दर्ज है।