नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में 200 रोगी लाभान्वित।
जयपुर ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय समुह, जयपुर द्वारा व नेशनल वेलफेयर कौंसिल समिति एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन उपासना एवं जन कल्याण संस्थान, विवेक विहार, सोडाला* के संयुक्त तत्वावधान में "डायबिटिक रेटिनोपैथी कैंपेन" के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में करीब 200 से ज्यादा लोगों का नेत्र परीक्षण एवं बी.पी., शुगर की जांच कर लाभान्वित किया गया !!
शिविर में मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास* पधारे जिनका समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया, उन्होंने भी सभी आयोजकों को इस नेक कार्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की,
ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय के डॉ. मोहम्मद शाकिब, रवि आनंद कौशिक, अनिल वैशनव और डॉ. बी लाल लेबोरेट्री से दिनेश जी व उनकी टीम और दन्त चिकित्सक डॉ. सोनिया ने शिविर में अपनी सेवायें दी,
शिविर आयोजक नेशनल वेलफेयर कौंसिल समिति की अध्यक्षा कोकिला जांगिड़, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव एन.एन.तिवाड़ी व अन्य पदाधिकारी अल्का जैन, ऋतु जैन एवं सभी सदस्य,
संयोजक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन उपासना एवं जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री ए.के. जैन साहब व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने मिलकर सभी चिकित्सा टीम के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, सफल आयोजन हेतु धन्यावाद ज्ञापित किया !!!