संभल हिंसा: पाकिस्तानी और विदेशी कारतूसों का हुआ इस्तेमाल!
संभल। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में इस्तेमाल किए गए हथियारों और कारतूसों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने छानबीन के दौरान मोहल्ला कोटगर्वी के टंकी रोड पर कूड़े से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी का बना 9 एमएम का कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इसके अलावा, यूएसए में बना 12 बोर का खोखा और 32 बोर के तीन अन्य खोखे भी बरामद हुए हैं।
एसपी ने पुष्टि की कि बरामद कारतूसों और खोखों में पाकिस्तान और यूएसए की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के प्रमाण मिले हैं। अब जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि यह विदेशी कारतूस संभल तक कैसे पहुंचे और किस हथियार में इनका इस्तेमाल हुआ।
बाहरी लोगों के प्रवेश पर पुलिस असफल
दस दिसंबर तक जिले में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर रोक के बावजूद, मंगलवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद और कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं लगी। जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
शनिवार को हैदराबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सलमान ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग बाहरी व्यक्तियों की एंट्री रोकने में विफल साबित हुए हैं, जबकि अधिकारी लगातार निगरानी बढ़ाने की बात कर रहे हैं।
हिंसा में विदेशी हथियारों का इस्तेमाल और बाहरी लोगों का जिले में प्रवेश, दोनों ही घटनाएं प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी हैं। पुलिस अब इन मामलों की गहराई से जांच कर रही है।