आनंद महोत्सव में हजारों भक्तों ने की महाआरती, भारतीय संस्कृति की झलक
आनंद महोत्सव में हजारों भक्तों ने की महाआरती, भारतीय संस्कृति की झलक
दिल्ली। श्री आनंदपुर धाम, राजेंद्र नगर द्वारा आयोजित आनंद महोत्सव में हजारों भक्तों ने एक साथ महाआरती की। यह आयोजन श्री श्री 108 सद्गुरु दाता दीनदयाल जी महाराज के 98वें अवतरण दिवस पर हुआ, जिसमें भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति की झलक देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सुरेश प्रभु, और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जैसे प्रमुख अतिथि इस भव्य समारोह में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कीर्तन, सत्संग और ध्यान के साथ भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया गया। रंग-बिरंगे भारतीय परिधानों में सजे भक्तों ने नृत्य और भजनों की प्रस्तुति दी। गुरु महाराज जी का पालकी में जयकारों के साथ स्वागत हुआ।
श्री आनंदपुर धाम, जो 1860 में स्थापित हुआ था, के देश-विदेश में 2000 से अधिक सत्संग केंद्र हैं। ट्रस्टी महात्मा जितेंद्र आनंद जी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।