जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. सोनी का निर्देश: परिवेदनाओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हो सुनिश्चित

जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. सोनी का निर्देश: परिवेदनाओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हो सुनिश्चित
जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. सोनी का निर्देश: परिवेदनाओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हो सुनिश्चित

जयपुर, 11 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए ताकि सुशासन एवं अंत्योदय की भावना को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने शुक्रवार को आमेर के खोरा मीणा और जमवारामगढ़ के भानपुर कलां गांव में जनसुनवाई कर विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

खोरा मीणा में जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त परिवेदनाओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। लापरवाही पाए जाने पर बीसीएमएचओ आमेर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वाचनालय के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर की कमी को देखते हुए स्थानीय भामाशाहों ने 9 नए कंप्यूटर देने की घोषणा की, वहीं विद्यालय में 40 लाख के विकास कार्यों के निर्देश भी दिए गए।

पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में आंवला व लिसोड़े के 21-21 पौधे लगाए गए, साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे व पशुओं के लिए पानी की टंकियां जनसहयोग से लगाई गईं। 

भानपुर कलां में भी जनसुनवाई कर कलक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा विकसित पौधशाला का निरीक्षण किया और आंवले का पौधा लगाया। उन्होंने गुरुवार को मेहंदवास एवं निमेड़ा गांवों में भी जनसुनवाई कर अधिकारियों को बिजली, पानी व राजस्व से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए थे।