आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने स्वच्छता और समिट की तैयारियों पर बैठक, जयपुर को आदर्श शहर बनाने के निर्देश

आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने स्वच्छता और समिट की तैयारियों पर बैठक, जयपुर को आदर्श शहर बनाने के निर्देश

जयपुर, 08 नवंबर। नगर निगम ग्रेटर की आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की। इस बैठक में स्वास्थ्य, गैराज, उद्यान, पशु प्रबंधन और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और हर बिंदु पर जिम्मेदारियां तय कीं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सड़क किनारे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई, हैंगिंग प्लांट लगाने, निराश्रित पशुओं को हटाने और अवैध डेयरियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों को लेकर उन्होंने फील्ड में सक्रिय रहकर शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने का निर्देश दिया। समिट के दौरान जयपुर को आदर्श शहर के रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को सभी जोन ओ.आई.सी. ने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और मुख्य बाजारों से त्योहारी सजावट हटवाई। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए चिन्हित क्षेत्रों की सफाई और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण पर आमजन को जागरूक किया गया।