जेडीए ने 24 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया, निर्माण सील

जेडीए ने 24 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया, निर्माण सील

जयपुर, 08 नवम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जोन-10 और जोन-11 में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन के दादू नगर प्लॉट नं.-33 पर जेडीए की बिना अनुमति के बनीं 02 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। साथ ही, 10 बीघा कृषि भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनी को भी प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त कर दिया गया। जोन-11 में 14 बीघा कृषि भूमि पर बन रही दो अन्य अवैध कॉलोनियों को भी जेडीए की टीम ने नष्ट कर दिया।

जोन-07 में सैटबैक बायलॉज का गंभीर उल्लंघन करते हुए विद्युत नगर प्लॉट नं.-45 पर बिना अनुमति के बनाए गए बेसमेंट, पार्किंग और ग्राउंड फ्लोर का निर्माण भी सील कर दिया गया। जेडीए ने निर्माणकर्ता को पूर्व में नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्माण नहीं हटाने पर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई।

उप महानिरीक्षक पुलिस,  कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-10 में जगतपुरा फ्लाईओवर के पास बिना स्वीकृति के बन रहीं दुकानों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। वहीं, जोन-10 और जोन-11 में करीब 24 बीघा कृषि भूमि पर बन रहीं अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर दिया गया।

 विश्नोई ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें वे कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन 0141-2565800, 0141-2575252, 0141-2575151 पर कर सकते हैं। अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।