विकास अधिकारी ने किया बरडोटी में जनसुनवाई का निरीक्षण
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में परिवादो का निस्तारण
जयपुर टाइम्स
सांभरलेक। ग्राम पंचायत बरडोटी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सरपंच मूलचंद गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा ने निरीक्षण किया जिसमें पशुधन सहायक अनुपस्थित मिले। विकास अधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को जनसुनवाई में निश्चित समय तक उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत ने बताया कि ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में छ परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें समीम मोहम्मद ने अपने भाई के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परिवाद दर्ज कराया। कैलाश ने नामांतरण के लिए परिवाद दर्ज कराया, दोनों परिवादो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। चुन्नीलाल कुमावत ने पशु केंद्र के लिए भवन निर्माण का परिवाद दर्ज कराया जिन्हें पशुपालन विभाग को प्रेषित किया गया।छोटू मोहम्मद ने ग्राम पंचायत बरडोती क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के किनारे से बबूल के पेड़ हटाने का परिवाद दर्ज कराया जिन्हें पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रेषित किया गया और गोविंद राम कुमावत ने अपने खसरा नंबर में से बैंक ऋण हटाने का परिवाद दर्ज कराया और लालचंद कुमावत ने ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई नहीं होने का परिवाद दर्ज कराया जिन्हें संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस मौके पर कनिष्ठ सहायक रूपनारायण कुमावत, सरपंच मूलचंद गुर्जर, पटवारी बबीता वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक रघुनाथ घायल, वार्ड पंच लालचंद कुमावत, छोटू मोहम्मद सहित कई लोग मौजूद रहे।