विद्यालय  की छात्राओं के साथ कानूनी कार्यशाला

विद्यालय  की छात्राओं के साथ कानूनी कार्यशाला


जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सायपुरा में महिला अधिकारिता और महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की ओर से कानूनी कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रिंसिपल इंद्रा मीणा,  सुपरवाइजर हेमा मीणा, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र काउंसलर ईशा शर्मा, सायपुरा साथिन लक्ष्मी मीणा, अध्यापक अनीता जैमन, मीना स्वर्णकार, सुमन लता बंशीवाल, सोनू बसवाल, नीता बतरा मौजूद रहे। 
सुपरवाइजर हेमा मीणा द्वारा मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।कार्यक्रम का आयोजन सायपुरा 
साथिन लक्ष्मी मीणा द्वारा करवाया गया। इस मौके पर काउंसलर ईशा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण, बच्चियों की शिक्षा का महत्व, किशोरी बालिकाओं के साथ होने वाले साइबर क्राइम,हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई । सुपरवाइजर हेमा मीणा ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या,पोक्सो, बाल विवाह और उनके स्वास्थ्य संबंधी कानून की जानकारी दी।अध्यापिका सोनू बसवाल  ने बच्चियों को पढ़ाई के दौरान या आने-जाने के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर स्कूल में अध्यापिकाओं से चर्चा करने के लिए कहा। बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर खुलकर चर्चा की गई। इसके साथ ही बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन की जानकारी दी गई।