प्राइवेट स्कूल में साथी छात्रों ने 80 लाख की उगाही: 2 साल तक धमकाकर महंगे मोबाइल और गाड़ियां खरीदीं, 3 छात्र डिटेन
झुंझुनूं के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में तीन छात्रों ने अपने सहपाठी को धमकाकर लगभग 80 लाख रुपए हड़प लिए। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्र ने 4 अगस्त को अपने पिता के साथ कोतवाली थाने में तीन छात्रों, एक शिक्षक और 7-8 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 9 अगस्त को तीनों छात्रों को डिटेन किया और किशोर न्यायालय में पेश कर उन्हें किशोर सुधार गृह भेज दिया।
धमकियों से शुरू हुई उगाही
पीड़ित छात्र 12वीं कक्षा का है और जब वह 9वीं और 10वीं में था, तब उसके साथ पढ़ने वाले तीन सहपाठियों ने उसे बंदूक की तस्वीर दिखाकर धमकाना शुरू किया। छात्रों ने पीड़ित को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, जिसके कारण वह डर के मारे उनसे पैसों की उगाही करता रहा। प्रारंभ में उसने 40 हजार रुपए दिए, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। दो-तीन साल के अंदर पीड़ित ने 70 से 80 लाख रुपए दे दिए।
महंगे शौक और टीचर की भूमिका
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी छात्रों ने इस रकम से महंगे मोबाइल और गाड़ियां खरीदीं। पुलिस ने एक आरोपी के घर से 1.80 लाख रुपए बरामद किए। हालांकि, पीड़ित छात्र ने एफआईआर में जिस टीचर का उल्लेख किया था, उसकी जांच में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।
पिता की चिंता
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे को किडनैप करने की भी कोशिश की गई थी। एक आरोपी ने 27.50 लाख रुपए लेने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा कई बार 40 हजार, एक लाख, और दो लाख करके कुल लगभग 80 लाख रुपए दे चुका है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।