झुंझुनूं की 126 बेटियों को स्कूटी की सौगात कालीबाई भील मेधावी योजना के तहत चयनित छात्राओं की सूची जारी
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले की 126 मेधावी छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी योजना के तहत स्कूटी मिलेगी। उच्च शिक्षा आयुक्तालय ने वर्ष 2023-24 के लिए पात्र छात्राओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। राज्य में कुल 4,052 छात्राओं को इस योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी।
अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा सुनील भाटी के अनुसार, इस योजना के लिए 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जिलों के नोडल अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर वरीयता सूची तैयार की गई, जिसमें झुंझुनूं की 126 बेटियां भी शामिल हैं। आपत्तियां निपटाने के बाद अंतिम सूची जारी की गई है।
दस्तावेजों का होगा सत्यापन
संबंधित छात्राओं के प्राचार्य और नोडल अधिकारी उनके प्राप्तांक, सीनियर सेकेंडरी की अंकतालिका और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ट्राई साइकिल की सुविधा दी जाएगी।
गलत जानकारी देने पर कार्रवाई
यदि किसी छात्रा ने झूठी जानकारी देकर स्कूटी प्राप्त की या आवेदन में गलत आय विवरण प्रस्तुत किया, तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। वहीं, जो छात्राएं पहले दसवीं के आधार पर स्कूटी ले चुकी हैं, उन्हें 12वीं के आधार पर पात्र होने पर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहित करना और उनकी शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाना है।