विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिला शिकायत समिति का गठन
जयपुर टाइम्स
झुंझुनू। विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस उड़नदस्तों व स्थैतिक निगरानी दलों की ओर से बिना एफआईआर व शिकायत के जब्त की गई नगदी व अन्य वस्तुओं को रिलीज और इस संबंध में अपील व शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने एक आदेश जारी कर जिला शिकायत समिति का गठन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र होंगे, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य संयोजक व कोषाधिकारी सतीश कुमार सदस्य होगें। कमेटी पुलिस या एसएसटी व एफएसटी की ओर से की गई जब्ती के हर मामले की स्वयं जांच करेगी और जहां समिति यह पाती है कि जब्ती के खिलाफ कोई एफआईआर व शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल या किसी चुनाव अभियान से जुड़ी नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों को जिनसे जब्ती की गई थी, को ऐसी नगदी व वस्तु रिलीज करने के बारे में स्पष्ट आदेश जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाएगी। यदि जब्त की गई राशि 10 लाख रुपए से ज्यादा हो तो रिलीज किए जाने से पहले आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचित किया जाएगा। निर्वाचन अवधि के दौरान यह समिति 24 घंटे में एक बार पूर्व निर्धारित स्थान पर बैठक करेगी और नगदी व सामग्री जारी करने से संबंधित सभी जानकारी व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी स्तर पर एक रजिस्टर में क्रमवार व तिथिवार रखी जाएगी, जिसमें जब्त की गई सामग्री व नकदी की राशि और तारीख का विवरण अंकित किया जाएगा।