जिला स्तरीय युवा महोत्सव: प्रतिभाशाली युवाओं का मंच पर जलवा
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा बोर्ड, और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कला, संस्कृति और नवाचार को बढ़ावा
जिला कलेक्टर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने और लुप्त होती कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य, गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, हस्तकला, वस्त्र कला, कृषि उत्पाद, मांडना, कठपुतली, और रावण हत्था जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में विजेताओं का सम्मान
सामूहिक लोक नृत्य में सूरजगढ़ की इशिता शर्मा एंड पार्टी, एकल नृत्य में इशिका, और कविता लेखन में मंडावा की ज्योति ने प्रथम स्थान हासिल किया। विज्ञान और डिजिटल मेले में झुंझुनूं की दिव्या जांगिड़ विजेता रहीं। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को "कला रत्न" प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
युवाओं को प्रेरित करने का मंच
भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा और अन्य अतिथियों ने युवाओं को माता-पिता का सम्मान करने और समाज के अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
विशेष योगदान और आयोजन की सफलता
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. राजबाला ढाका, कर्मवीर पूनिया, और अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार प्रकट किया गया।