जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट, जांच जारी

जयपुर, 3 अप्रैल। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी ईमेल आईडी पर आए धमकी भरे संदेश के बाद **पूरे कलेक्ट्रेट भवन को खाली कराया गयाऔर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की सघन जांच
बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने करीब 200 कमरों की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। दो घंटे तक परिसर सील कर मॉडर्न इक्विपमेंट से जांच की गई।
कर्मचारियों में दहशत, पुलिस सुरक्षा बढ़ाई
अचानक खाली कराए जाने से कर्मचारियों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात किया गया।
साइबर सेल कर रही जांच
ईमेल में आईडी पाइप बम से धमाका करने की धमकी दी गई थी। साइबर सेल ने ईमेल के सोर्स का पता लगाने की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे साइबर क्राइम और टेरर अलर्ट दोनों एंगल से देख रही है।