रन फॉर विकसित राजस्थान: युवा जोश और तिरंगे के साथ दिखा जज्बा
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन झुंझुनूं ने "हर घर खुशहाली" अभियान के तहत "रन फॉर विकसित राजस्थान" का आयोजन किया। सर्किट हाउस से शुरू हुई इस दौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दिनेश चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
युवाओं ने दिखाया जोश और देशभक्ति
रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौराहा, नगर परिषद, बस स्टैंड, बीडीके अस्पताल होते हुए जे.पी. जानू स्कूल के खेल मैदान में समाप्त हुई। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और स्काउट-गाइड्स ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगा हाथों में लिए युवा प्रतिभागी झुंझुनूं की सड़कों पर देशभक्ति का संदेश फैलाते नजर आए।
प्रमुख अधिकारी और संस्थाओं की भागीदारी
इस आयोजन में उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। रैली में रविंद्र पब्लिक स्कूल, रवि इंडियन स्कूल, न्यू राजस्थान स्कूल, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, और डाइट के प्रशिक्षु छात्रों सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया।
समारोह का उद्देश्य और संदेश
"रन फॉर विकसित राजस्थान" का उद्देश्य युवाओं में उत्साह और सामूहिकता का भाव जागृत करना और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना था। आयोजन ने झुंझुनूं के युवाओं को विकास और देशभक्ति की भावना से प्रेरित करने का सफल प्रयास किया।