व्याख्यान माला का आयोजन
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ शहर के प्रतिष्ठित भगवान दास तोदी महाविद्यालय में गणित विभाग की ओर से सोमवार को एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें सेठ मोतीलाल पी ज़ी महाविद्यालय, झुंझुनू के गणित विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हर्मेंद्र माँडिया ने गणित विषय से संबंधित अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान महाविद्यालय के विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ आनंद शर्मा व गणित विभाग के सह आचार्य नरेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत अतिथियो का आभार जताया।