अमंगल टला: ट्रक की टक्कर से पलटी रोडवेज, 23 यात्री घायल 

अमंगल टला: ट्रक की टक्कर से पलटी रोडवेज, 23 यात्री घायल 


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़। जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत मंगलवार को उस समय चरितार्थ हुई जब एक ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस पलट गई मगर गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुईं। हालांकि 23 यात्री इस हादसे में घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को मावलियो की ढाणी के पास राजस्थान परिवहन निगम की अनूपगढ़ आगार की रोडवेज बस ट्रोला से टकरा गई। बस और ट्रोला की टक्कर से बस पलट गई। जिसकी सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ एसडीएम मोहर सिंह मीणा और लक्ष्मणगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए से स्थानीय जिला अस्पताल पहुचाया गया। जानकारी के अनुसार हादसे में कुल 23 सवारिया घायल हुई जिनमें से 4 को सीकर रैफर कर दिया गया। गनीमत रही कि बस के पलट जाने के बाद भी हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। एएसआई महेश कुमार स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह थाने पर बस के पलटी खाने की सूचना मिली , जिस पर मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहा पहुंचने पर पता चला कि रोडवेज बस जयपुर से अनूपगढ़ जा रही थी जो किसी वाहन के ओवरटेक में डंपर से टकरा गई जिसकी वजह से बस पलट गई। हादसे में 23 सवारियां घायल हुई है जिनमें से चार को सीकर रैफर कर दिया गया है।