स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन: युवाओं के विजन को सरकार का मिशन बना रही है मोदी सरकार

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन: युवाओं के विजन को सरकार का मिशन बना रही है मोदी सरकार

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का विजन ही सरकार का मिशन है। भारत को डिजिटल और इनोवेटिव इकोनॉमी में अग्रणी बनाने के लिए युवा इनोवेटर्स का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।  

युवाओं से उम्मीदें 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ताकत युवाशक्ति में है। उन्होंने कहा कि युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अनूठा नजरिया है। हैकाथॉन से निकले कई समाधान आज विभिन्न मंत्रालयों में उपयोग हो रहे हैं और लाखों लोगों के जीवन को बदल रहे हैं।  

डिजिटल और साइबर सुरक्षा पर जोर 
मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हालांकि, डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ साइबर अपराध का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग जहां रिमोट एरिया में दवाएं पहुंचाने में हो रहा है, वहीं दुश्मन इसका दुरुपयोग हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए कर रहे हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए युवा इनोवेटर्स की पहल की सराहना की।  

शिक्षा और नवाचार पर विशेष ध्यान  
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित किया जा रहा है। उन्होंने वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को प्रतिष्ठित जर्नल्स और रिसर्च से जोड़ेगी, जिससे कोई भी युवा जानकारी से वंचित नहीं रहेगा।  

अमृत पीढ़ी का निर्माण  
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अमृत पीढ़ी के पास विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें हर संभव संसाधन और साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हैकाथॉन जैसे मंच युवाओं को समस्याओं के अभिनव समाधान खोजने का अवसर देते हैं और भारत को सही ट्रैक पर ले जाते हैं।