सलोदरिया में उज्जैनी वीर मोमाधणी मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 12 से
सुमेरपुर | सलोदरिया में उज्जैनी वीर मोमाधणी का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 12 व 13 दिसंबर को होगा। प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस उपलक्ष्य में गुरुवार रात 9 बजे हवन, रात 10 बजे भजन संध्या होगी। 13दिसंबर सुबह 6 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक उज्जैनी वीर मोमाधणी की प्राण प्रतिष्ठा होगी। सुबह 11 बजे महाप्रसादी वितरण की जाएगी। भजन संध्या के कार्यक्रम में राणू देवासी एंड पार्टी के गायक कलाकारों की ओर से भजनों व नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है और कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह और खुशी का माहौल है